Search

धनबाद : महुदा-गोमो रेल लाइन पर मिला युवक का सिर कटा शव

Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) महुदा गोमो रेल लाइन पर आज 25 सितंबर रविवार की सुबह एक व्यक्ति का सिर कटा शव पाया गया. शव का सिर धड़ से पूरी तरह से अलग है. खबर मिलते ही भारी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंचे. शव को देख करप्रतीत हो रहा है कि व्यक्ति ने आत्महत्या की है. फिलहाल महुदा आरपीएफ एवं महुदा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच-पड़ताल में जुटी हुई है. पुलिस पता लगा रही है कि मामला हत्या का है या आत्महत्या का.  मृत युवक की पहचान भी नहीं हो सकी है. यह भी पढ़ें:  धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-discipline-is-necessary-for-education-dr-sunanda/">धनबाद:

शिक्षा के लिए अनुशासन जरूरी : डॉ सुनंदा [wpse_comments_template] ">https://lagatar.in/dhanbad-discipline-is-necessary-for-education-dr-sunanda/">

 
Follow us on WhatsApp